DC and DCEU All Hindi Dubbed Movies List in Order | DC और DCEU की सभी हिंदी डब्ड फिल्मों की लिस्ट। आज हम बात करेंगे DC Comics पर बनी सभी सुपरहीरोज फिल्मों के बारे में, जो हिंदी डब में मौजूद है। साथ ही यह भी बताएंगे कि कितनी फिल्में DC की हैं और कितनी DCEU की हैं । इनमें से कौन सी फिल्म हिंदी डब में मौजूद है और कौन सी नही। फिलहाल अभी तो हमने इस लिस्ट में सिर्फ DCEU की फिल्में ही शामिल की हैं,क्योंकि अब DC की जितनी भी फिल्में रिलीज होंगी वह सब DCEU के अंदर आयेंगी। DC और DCEU में क्या फर्क है ? जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि MCU (Marvel Cinematic Universe) की सभी फिल्मों की कहानी आपस में जुड़ी होती है। लेकिन DC के साथ ऐसा नहीं था,पहले वह अपनी फिल्मों को ऐसे ही रिलीज करता था बिना किसी प्लानिंग के, यानी कि उनकी सभी फिल्मों की कहानी अलग अलग होती थी। लेकिन जब DC ने MCU की फिल्मों की कामयाबी को देखा तो, उसने भी अपना एक अलग यूनिवर्स बनाने क्या फ़ैसला लिया। और यहीं से शुरूआत होती है DCEU (Detective Comics Extended Universe) की। DC की कितनी सुपरहीरोज फिल्में हैं जो हिंदी ड...
Hollywood और South Indian फिल्मों और वेब सीरीज से जुड़ी सारी खबरें पाएं। जैसे हिंदी रिलीज डेट, Top 5 Best फिल्में और वेब सीरीज,हिंदी डब रिलीज़, Upcoming हिंदी डब मूवीज।