DC and DCEU All Hindi Dubbed Movies List in Order | DC और DCEU की सभी हिंदी डब्ड फिल्मों की लिस्ट।
आज हम बात करेंगे DC Comics पर बनी सभी सुपरहीरोज फिल्मों के बारे में, जो हिंदी डब में मौजूद है। साथ ही यह भी बताएंगे कि कितनी फिल्में DC की हैं और कितनी DCEU की हैं । इनमें से कौन सी फिल्म हिंदी डब में मौजूद है और कौन सी नही।
फिलहाल अभी तो हमने इस लिस्ट में सिर्फ DCEU की फिल्में ही शामिल की हैं,क्योंकि अब DC की जितनी भी फिल्में रिलीज होंगी वह सब DCEU के अंदर आयेंगी।
DC और DCEU में क्या फर्क है ?
जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि MCU (Marvel Cinematic Universe) की सभी फिल्मों की कहानी आपस में जुड़ी होती है। लेकिन DC के साथ ऐसा नहीं था,पहले वह अपनी फिल्मों को ऐसे ही रिलीज करता था बिना किसी प्लानिंग के, यानी कि उनकी सभी फिल्मों की कहानी अलग अलग होती थी। लेकिन जब DC ने MCU की फिल्मों की कामयाबी को देखा तो, उसने भी अपना एक अलग यूनिवर्स बनाने क्या फ़ैसला लिया। और यहीं से शुरूआत होती है DCEU (Detective Comics Extended Universe) की।
DC की कितनी सुपरहीरोज फिल्में हैं जो हिंदी डब में मौजूद हैं, लेकिन DCEU के अंदर नहीं आती हैं ?
वैसे तो DC के अंदर दस से ज्यादा फिल्में है, लेकिन हमने फिल्मों को ही इस लिस्ट में जोड़ा है, जो साल 2005 के बाद रिलीज हुई हैं। याद रहें यह फिल्में DCEU की नही है।
ये रही DC फिल्मों की लिस्ट।👇
1.Batman Begins (2005)
2.The Dark Knight (2008)
3.Green Lantern (2011)
4.The Dark Knight Rises (2012)
5.Justice League (2017)
DCEU कब शुरू हुआ था ?
यह साल 2018 में शुरू हुआ था।
DCEU की पहली फिल्म कौन सी है ?
DCEU की पहली फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम था Aquaman. और यह फिल्म DCEU के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने दुनियाभर से 1.6 बिलियन डॉलर की कमाई की थी।
DCEU में टोटल कितनी फिल्में आती हैं ?
इसमें टोटल 9 फिल्में हैं और सभी हिंदी डब में मौजूद हैं। फ़िल्मों की लिस्ट नीचे दी गई है।
ज़रूरी बात : अगर आपको इनमें से कोई भी फिल्म हिंदी डब में फ्री में देखना चाहते हैं, तो आप इस लिंक 👉 Qoura पर जाकर किसी भी पोस्ट के कॉमेंट बॉक्स में फिल्म का नाम लिखिए, आपको उस फिल्म की लिंक मिल जायेगी।
DCEU की सभी हिंदी डब्ड फिल्मों की लिस्ट।👇
1.Man of Steel (मैन ऑफ स्टील)
रिलीज़ का साल : 2013
डॉयरेक्टर का नाम : जेम्स गन ( James Gunn )
स्टूडियो का नाम : Warner Bros
फिल्म की कहानी
इस फिल्म में सुपरमैन का कहानी दिखाई गई है कि कैसे वह इस धरती पर आया और इंसान के साथ रहकर हो बढ़ा हुआ। लेकिन बाद में उसे अपने बारे में पता चला है कि वह इस ग्रह का नही है। इस फिल्म में सुपरमैन का सामना उसके ग्रह के लोगों के साथ होता जिनका लीडर जनरल जार्ड होता है जिसके पास भी सुपरमैन जैसे ही शक्ति होती है। फिर कैसे सुपरमैन उसे हराता है,और धरती पर रुक कर वहां के लोगों की हिफाज़त करने का फैसला करता है।
2.Batman vs Superman (बैटमैन वर्सेज सुपरमैन)
डॉयरेक्टर का नाम : जैक स्नाइडर ( Zack Snyder )
स्टूडियो का नाम : Warner Bros
फिल्म की कहानी
इस फिल्म में लेक्स लूथोर नाम का एक आदमी एक बड़े खतनाक राक्षस को धरती पर लाता है। जो धरती पर बहुत तबाही मचाता है। जिसे रोकने के लिए बैटमैन और सुपरमैन साथ मिलकर उस राक्षस से लड़ते हैं। जिसमें उनकी मदद के लिए वंडर वुमन भी शामिल हो जाती है।
3.Suicide Squad ( सुसाइड स्क्वायड )
रिलीज़ का साल : 2016
डॉयरेक्टर का नाम : डेविड अय्यर ( David Ayer )
स्टूडियो का नाम : Warner Bros
फिल्म की कहानी
इस फिल्म में हमें सुपरमैन के मौत के बाद की कहानी देखने को मिलेगी जहां एक गवर्नमेंट अधिकारी सरकार से मांग करती है कि जितने भी सुपर विलेन हैं,उनके लिए एक जेल बनाए जहां वह उन्हें कैद कर सकें। इस काम में वह जोकर की गर्लफ्रैंड हार्ले क्विन जैसे कई अपराधियों की मदद लेते हैं।
4.Wonder Woman ( वंडर वुमन )
रिलीज़ का साल : 2017
डॉयरेक्टर : पेटी जेनकिंस ( Petty Jenkins )
स्टूडियो का नाम : Warner Bros
फिल्म की कहानी
इस फिल्म में हमें वंडर वुमन (डायना) की कहानी देखने को मिलती है कि वह कहां से आई है और क्या करती है। फिल्म शुरू होती है डायना के घर अमेजन से जहां वो रहती है। तभी एक दिन अचानक उसके आइलैंड पर कुछ प्लेन क्रैश होते हैं। जिनमें से कुछ लोग हथियार लेकर एक आदमी को मारने जा रहे होते हैं। तभी वहां डायना के लोग वहां आकर उसे बचा लेते हैं। और उससे पूछते है कि वह यहां कैसे पहुंचा। तभी वह उन लोगों को बताता है कि वह एक जासूस है। जो हिटलर की जासूसी कर रहा था,और उसे पता चलता है कि हिटलर कोई ऐसा हथियार तैयार कर रहा है जिससे कई लोगों को एक साथ मारा जा सकता है। डायना यह सब सुनने के बाद उसकी मदद करने का फैसला करती है और उसके साथ लड़ाई के लिए निकल पड़ती है। इसी दौरान वह एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिताते हैं और डायना को स्टीव से प्यार हो जाता है। लेकिन वह जब युद्ध के लिए जाते हैं तो स्टीव की इसी दौरान मौत हो जाती है।
5. Aquaman ( एक्वामैन )
रिलीज़ का साल : 2018
डॉयरेक्टर का नाम : जेम्स वान ( James Wan )
स्टूडियो का नाम : Warner Bros
फिल्म की कहानी
समंदर का राजा जो कि धरती पर हमला करके वहां का भी राजा बनना चाहता है। लेकिन उसके रास्ते में आता है एक्वामैन नाम का आदमी जो उसका सौतेला भाई है। जो ऐसा करने से उसे रोकता है। इस फिल्म में आपको समंदर के अंदर की दुनिया देखने को मिलेगी।
6.Shazam ( शजाम )
रिलीज़ का साल : 2019
डॉयरेक्टर का नाम : डेविड एफ. सैंडबर्ग ( David F.S )
स्टूडियो का नाम : Warner Bros
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी शुरू होती हैं बिली नाम के एक लड़के से जो अनाथ है। एक दिन वह ट्रेन में सफर कर रहा होता है,तभी वह अचानक एक ऐसी जगह पहुंचता जहां बूढ़ा इंसान उसका इंतजार कर रहा होता है। और वह उससे कहता है कि वह बहुत ही खास बच्चा है। उसका जन्म दुनिया को बुरी शक्तियों से बचाने के लिए हुआ है। और वह उसको अपनी शक्तियां दे देता है। क्योंकि वह अब बूढ़ा हो रहा होता है,जिसके बाद बिली को शजाम की शक्तियां मिल जाती हैं। लेकिन एक इंसान होता है जो उन शक्तियों को पाना चाहता है। जब उसे पता चलता है कि बिली ही Shazam है तो वह उसे मारने के लिए आता है,कैसे बिली उसे रोकता है ये जानने के लिए फिल्म को देखें।
7.Birds of Prey ( बर्डस ऑफ़ प्रे )
रिलीज़ का साल : 2020
डॉयरेक्टर का नाम : कैथी यान ( Cathy Yan )
स्टूडियो का नाम : Warner Bros
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी शुरू होती है, गोथम के सबसे नापाक नशीले खलनायक, रोमन सियोनिस और उसका साथी ज़साज़ से, जिसने कैस नाम की एक जवान लड़की को निशाना बना रखा है। लेकिन उसके रास्ते में हार्ले, हंट्रेस, ब्लैक कैनरी और रेनी मोंटोया टकराते हैं। और वह लड़कियों की एक टीम बनाकर रोमन को रोकती हैं।
8.Wonder Woman 1984 ( वंडर वुमन 1984 )
रिलीज़ का साल : 2020
डॉयरेक्टर का नाम : पैटी जेनकिंस ( Patty Jenkins )
स्टूडियो का नाम : Warner Bros
फिल्म की कहानी
वंडर वुमन (2017) में दुनिया को बचाने के बाद वह इंसानो के बीच रहकर एक म्यूजियम में काम करती हैं। लेकिन अभी वह अभी तक अपने पहले प्यार यानी अमेरिकी पायलट कैप्टन स्टीव ट्रेवर को भुला नहीं पाई है। फिर एक दिन उसे जादूई पत्थर मिलता है,जिससे किसी की भी इच्छा पूरी हो सकती है।वह उस पत्थर से स्टीव को वापस लाने की इच्छा मांगती है। और अगले दिन स्टीव वापस आ जाता है। लेकिन इच्छा के बदले पत्थर को और कुछ भी चाहिए होता है,जैसे किसी और जिंदगी। जब बाद में डायना को इस बात को पता चलता है कि वह पत्थर शैतानी है। फिर डायना उस पत्थर को कहीं छुपाने का फैसला करती है,लेकिन बदकिस्मती से वह पत्थर किसी गलत आदमी के हांथ लग जाता है,और वह शहर में तबाही मचाने लगता है। फिर कैसे डायना उसको रोकती है, ये जानने के लिए फिल्म को देखें।
9.The Suicide Squad ( द सुसाइड स्क्वायड )
रिलीज़ का साल : 2021
डॉयरेक्टर का नाम : जेम्स गन ( James Gunn )
स्टूडियो का नाम : Warner Bros
फिल्म की कहानी
यह फिल्म Suicide Squad की सीक्वल फिल्म है। जहां एक बार फिर सरकार उन्हें सुपर सीक्रेट मिशन पर भेजती है। लेकिन इस बार टीम में होते ब्लडस्पोट, पीसमेकर और हार्ले क्विन। इस फिल्म में आपको भर भर के कॉमेडी और एक्शन देखने को मिलेगा।
Comments
Post a Comment