Marvel All Hindi Dubbed Web Series list in Order - मार्वल की सभी वेब सिरीज़ की लिस्ट, जो हिंदी डब में मौजूद हैं
List of Marvel All Hindi Dubbed Web Series in Order| मार्वल की सभी वेब सिरीज़ की लिस्ट, जो हिंदी डब में मौजूद हैं। मार्वल जो कि MCU के नाम से भी जाना जाता है,आज पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। जिसके पीछे किसी का हाथ है तो,वह है मार्वल स्टूडियोज़ के प्रमुख केविन फाइजी । जिन्होंने मार्वल को इस मुकाम तक पहुंचाया और हमें ऐसे सुपरहीरोज़ से वाकिफ कराया जिनके बारे में हमने कभी सुना भी नहीं था। इसे भी पढ़ें 👇 Marvel All Upcoming Hindi Dubbed Movies list in 2022 | मार्वल की सभी हिंदी डब्ड फिल्मों की लिस्ट जो साल 2022 में रिलीज़ होने वाली हैं। मार्वल स्टूडियोज की पहली फिल्म साल 2008 में रिलीज़ हुई थी,जिसका नाम आयरन मैन था। इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था,और ताबड़तोड़ कमाई की थी। आप को बता दे की 140 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 585.8 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। जिसने मार्वल स्टूडियोज़ को और फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया। तब से लेकर आज तक इन फिल्मों का सिलसिला लगातार जारी है। इनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म थी एवेंजर्स एंडगेम । जिसन...